यदि आपको कंप्यूटर में हिन्दी टाइपिंग या किसी दूसरी भाषा में टाइपिंग करने में समस्या आती है तो गूगल इनपुट टूल आपकी इस समस्या का समाधान है।
इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Google Input Tool क्या है, गूगल इनपुट टूल का ऑनलाइन इस्तेमाल कैसे करते है और गूगल इनपुट टूल का क्रोम एक्सटैन्शन क्रोम ब्राउज़र में ऐड कैसे करते है, इन सभी टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी दे रहे है।
यदि आप भी Google Input Tool का इस्तेमाल करके Computer में Hindi Typing या किसी दूसरी भाषा में टाइपिंग करने का तरीका जानना चाहते है तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढे। गूगल इनपुट टूल की मदद से आप बिना सीखे किसी भी भाषा में टाइपिंग कर सकते है वो भी तेजी के साथ। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Google Input Tool एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप अनेक भाषाओं में टाइपिंग कर सकते है। यह टूल मुख्य रूप से Transliteration तकनीक का इस्तेमाल करता है। जैसे यदि आपको हिन्दी में होनहार लिखना है तो आपको इंग्लिश में ही Honhar टाइप करना है, यह टूल Honhar को होनहार में कन्वर्ट कर देता है।
केवल हिन्दी ही नहीं गूगल इनपुट टूल लगभग हर एक भाषा के लिए उपलब्ध है। आप अपने कंप्यूटर में जिस भी भाषा में चाहे इस इनपुट टूल का इस्तेमाल कर सकते है।
कुछ समय पहले Google Input Tool का Offline Setup भी उपलब्ध था। गूगल इनपुट टूल के ऑफलाइन सेटअप को कंप्यूटर में इन्स्टाल करके हम आसानी से बिना इंटरनेट के भी टाइपिंग कर सकते थे। लेकिन फिलहाल गूगल ने वर्तमान में Google Input Tool का Offline Setup अपनी वेबसाइट से हटा लिया है।
अब आप इसका ऑफलाइन इस्तेमाल नहीं कर सकते है लेकिन राहत की बात यह है कि Google Input Tool Online उपलब्ध है। इस टूल का ऑनलाइन इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी मनपसंद भाषा में टाइपिंग कर सकते है। आपको इंग्लिश में ही टाइप करना है यह टाइप किए गए टेक्स्ट को आपके द्वारा सिलैक्ट की गयी भाषा में अपने आप कन्वर्ट करता रहेगा।
इसके अतिरिक्त Google Input Tool का Chrome Extension भी उपलब्ध है। इस Extension को Chrome Browser में Install करके भी आप इनपुट टूल का इस्तेमाल कर सकते है।
गूगल इनपुट टूल को ऑनलाइन इस्तेमाल करने का तरीका कुछ इस प्रकार है :-
1) कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे और Google Input Tool की वेबसाइट पर जाये। वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे :-
Click Here to Download This Google Input Tools
No comments:
Post a Comment